उत्तराखंड: NSUI के चार पदाधिकारी छह साल के लिए निष्कासित

Uttarakhand: Four NSUI office bearers expelled for six years

उत्तराखंड में राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि NSUI के चार पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। बताया जा रहा है कि ये नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भिड़ गए थे। कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चले। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग और बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई की ओर से 13 फरवरी को सचिवालय घेराव किया गया था।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी मौजूद थे। इस दौरान एनएसयूआई देहरादून के जिलाध्यक्ष सौरव ममंगाई, संदीप नेगी, जिलाध्यक्ष चमोली आदित्य बिष्ट और अंकित बिष्ट ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की और पार्टी विरोधी नारे लगाए।

बताया जा रहा है कि देहरादून में एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत का राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसका संज्ञान लेते हुए इसे अनुशासनहीनता माना है। इसलिए सभी पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित किए जाने का निर्णय लेते हुए निष्कासित कर दिया है।

More From Author

Big News: CTET ने जारी की Answer Key, ऐसे करें डाउनलोड

Big News! बॉबी पंवार समेत इन युवकों को मिली सशर्त जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *