हादसा: पौड़ी में मोहनचट्टी के पास डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन,1 घायल

Accident: Vehicle fell into 150 meters deep gorge near Mohanchatti in Pauri, 1 injured

पौड़ी के लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि मोहनचट्टी के पास एक वाहन (UK 14TA 1965) खाई लगभग 100-150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी

उक्त वाहन में एक व्यक्ति ही सवार था जोकि घायल अवस्था में था। SDRF टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से सकुशल बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। घायल व्यक्ति का नाम विकास पुत्र कैलाश मानसी, निवासी- देहरादून बताया जा रहा है।

More From Author

उत्तराखंड: नई ट्रेन संचालन को लेकर CM धामी ने किया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों मे आने वाले त्यौहारों के लिए दिए मुख्य निर्देश ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *