Big News : UKPSC: उत्तराखंड पीसीएस-जे की उत्तर कुंजी जारी, 30 अप्रैल को हुई थी परीक्षा

देहरादून : आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी और प्री परीक्षा का परिणाम जारी किया। किसी भी सीरीज में किसी भी सवाल पर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान कर ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। आपत्तियां 5 मई से 11 मई के बीच दर्ज हो सकेंगी। इसके बाद आयोग अंतिम उत्तर कुंजी और प्री परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे प्री परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड करके अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, 30 अप्रैल को हुई उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश प्री परीक्षा की चारों सेट की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी सीरीज में किसी भी सवाल पर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान कर ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। आपत्तियां 5 मई से 11 मई के बीच दर्ज हो सकेंगी। इसके बाद आयोग अंतिम उत्तर कुंजी और प्री परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।

More From Author

उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश की संभावना, देखिए अपडेट

बिग न्यूज : शिक्षा विभाग की चिट्ठी, जल्द चयनित प्रवक्ताओं के पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आने की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *