बड़ी ख़बर:38 पाउच शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,आबकारी अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही

  1. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 38 पाउच कच्ची शराब के साथ किया है पकड़े गए आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।
    बताते चलें कि बिन्दुखत्ता चौकी क्षेत्र के गोलागेट के पास पुलिस ने कच्ची शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 पाउच के साथ शिवपुरी बिन्दुखत्ता निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
    इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशा उन्मूल अभियान के दौरान बिन्दुखत्ता चौकी क्षेत्र के गौलागेट पर चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उक्त क्षेत्र में कच्ची शराब बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान संजय आर्य पुत्र स्व.पुष्कार राम निवासी शिवपुरी नंबर 6 इमली घाट बिन्दुखत्ता कच्ची शराब बेचता मिला जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। चैकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 38 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर पुलिस टीम में बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार मौजूद रहे।

More From Author

ब्रेकिंग:धामी सरकार ने किया इस बोर्ड का गठन, कइयों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मौसम अपडेट: इन पांच जिलों में आज बारिश की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *