UP : सीएम योगी ने अधिकारियों को किया अलर्ट, बाढ़ और जलभराव को लेकर दिए ये निर्देश

लखनऊ। उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में बीते दिनों से हो रहा भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा की, साथ ही उन्होंने राहत आयुक्त कार्यालय को अलर्ट किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते तीन दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। बैठक में सीएम योगी ने कहा, “बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए ठोस प्रयास हों। जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारी कार्ययोजना बनाएं। 24 जनपदों में अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है। सभी जिलों में धाम की रोपाई सामान्य है।

More From Author

जम्मू- कश्मीर : 5 मिनट के अंतराल पर 2 बार महसूस हुए भूकंप के झटके

दून‌ एसएसपी ने किया खुलासा : अन्तर्राज्जीय चिमटी गैंग,12 लाख की ज्वैलरी के साथ तीन‌ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *