आदेशों की नाफरमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
बड़ी ख़बर देहरादून : छुट्टी का आदेश नही मानने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
देहरादून : भारी बरसात की वजह से जिलाधिकारी द्वारा स्कूल बंद किए जाने के आदेश के बावजूद खोले गए स्कूल के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद 4- 5 स्कूल खोले गए थे और टीचरों को स्कूल बुलाने को भी कहा गया, जबकि स्कूल बंद करने के स्पष्ट निर्देश पहले ही दिए गए थे।
लिहाजा जिलाधिकारी के निर्देश पर आदेशों की नाफरमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।