ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन का VIDEO, BJP ने क्यों शेयर किजा, जानें

BJP ने अपने ट्विटर हैंडल पर ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन का एक वीडियो शेयर किया है। बीजेपी ने कहा, ‘इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को सुनें। यह कांग्रेस शासन पर एक गंभीर आरोप है, जिसकी प्राथमिकताएं अलग थीं और उन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी, धन आवंटित नहीं किया। इसरो के पास अनुसंधान कार्य के लिए कोई जीप या कार नहीं थी। उनके पास सिर्फ एक बस थी, जो शिफ्टों में चलती थी। तब से अब तक…जब प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में वृद्धि सुनिश्चित की है और हमारे वैज्ञानिकों के साथ खड़े हैं, उनकी सफलताओं और विफलताओं में, भारत के अंतरिक्ष मिशन ने एक लंबा सफर तय किया है।’

 

बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ‘जाने-माने इसरो वैज्ञानिक का कहना है कि वह विपक्ष के इस सवाल पर हैरान हैं कि पीएम मोदी इसरो में क्यों गए और उन्हें सम्मान क्यों मिला। हर जगह इसरो अध्यक्ष श्री एस सोमनाथ को उचित सम्मान मिला। सिर्फ इसलिए कि आप पीएम को पसंद नहीं करते, आप उन्हें बदनाम नहीं कर सकते। राष्ट्रीय परियोजना का श्रेय और किसे दिया जाना चाहिए? सिर्फ इसलिए कि विपक्ष उन्हें पसंद नहीं करता, वे उन्हें उनके पद से नहीं हटा सकते।’

 

More From Author

उत्तराखंडः निकाह की तैयारी में जुटे थे दूल्हा-दुल्हन, एक युवती आ धमकी, और फिर..

अमेरिका के युवा राष्ट्रपति उम्मीदवार रामास्वामी हुए एलन मस्क से प्रभावित, जानें क्या बोले.?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *