SSP देहरादून ने पुलिस लाइन में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को दिलायी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

SSP देहरादून ने पुलिस लाइन में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को दिलायी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

देहरादून : “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस लाइन देहरादून में अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाकर देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त कार्यालयो /थाना /चौकियों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को भी मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

More From Author

उत्तराखंड : भाजपा ने घोषित किये प्रकोष्ठों के संयोजक/सह संयोजक

गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में आकर्षण का केन्द्र होगी सूचना विभाग की झांकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *