जोशीमठ : ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकरचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में जोशीमठ में भी गोमाता को राष्ट्रमाता किया घोषित

जोशीमठ : ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकरचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में जोशीमठ में भी गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने और गोकशी को बंद करने के लिए जगह जगह पूरे विकासखंड में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , और जगह जगह बैठक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है

जिस हेतु लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है बैठक में बताया गया कि भारतवर्ष में गो और गंगा भारत राष्ट्र का पहचान है ,हिन्दू धर्मशास्त्रों में गोमाता का भी बहुत महत्व है,सभी प्रमुख देवी देवताओं के साथ गोमाता का उल्लेख भी मिलता है सनातन धर्म म बिना गोमाता के उपयोगिता के कोई पूजा नही होती है जहां गाय से दूध मिलता है वही गोमाता का गोमूत्र का आयुर्वेद के साथ पूजा में भी गोमूत्र ओर गोबर का बड़ा महत्व है,

गोमाता का घर में होना देवी देवता का कृपा का कारण भी माना जाता है ,मान्यता है कि गोमाता में 33 कोटी देवी देवता वास है,ब्रह्मचारी विष्णुप्रियांनंद ने कहा कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने और गोकशी बंद करने को लेकर वृन्दावन से दिल्ली 15 दिवसीय नंगे पाव यात्रा कर रहे है, और इसी के तहत जोशीमठ में भी वृहद अभियान चलाया जाता हैशिवानंद उनियाल श्रीमती सरिता देवी उनियाल श्रीमती रामादेवी उनियाल आशीष उनियाल कुशालानंद बगुना जी जानकी बहुगुणा बिना मार्तोलिया प्रसारी और प्रसारी गांव के समस्त लोग

More From Author

ड्रीमलैंड प्रॉपर्टी पैलेस ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन 

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, स्कूलो की TIMEING को लेकर आया ये बड़ा आदेश विभाग द्वारा पूरा शेड्यूल जारी किया गया है आइए जानते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *