रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ – खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल का 1 अप्रैल केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर शुक्रवार को हिल टाईगर होटल ऊखीमठ में एक अहम बैठक आहुत की गई बैठक में सबसे पहले नव नियुक्त कांग्रेस सेवा दल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित व नव नियुक्त सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष केशव आर्य को पूर्व विधायक मनोज रावत व जिला अध्यक्ष कुंवर सजवान ने फ़ूल मालाओं से स्वागत किया और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दी अहम जिम्मेदारी वहीं कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर व गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का 1 अप्रैल को केदारनाथ विधानसभा दौरे को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहुत की गई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी का दौरा 1 अप्रैल को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में होना तय हुआ और कहा कि दौरे को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं के साथ आपस में विचार-विमर्श किये गये अध्यक्ष नेगी ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी के दौरे में गुप्तकाशी में विशाल जनसभा और क्षेत्र में बाइक रैली के साथ जनसंपर्क अभियान को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं में चर्चा हुई
वहीं पूर्व विधायक मनोज रावत ने बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गढ़वाल क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर अहम चर्चा हुई वहीं कहा कि बैठक में कांग्रेस सेवा दल दिनेश पुरोहित जिला महामंत्री व केशव आर्य को कांग्रेस सेवा दल का ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। जिला अध्यक्ष कुंवर सजवान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर एक कार्यकर्ता को पूरी जिम्मेदारियों के साथ काम करना होगा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना पड़ेगा एक साथ एक जुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव में गढ़वाल प्रत्याशी गणेश गोदियाल का हर समय साथ देना होगा.
वहीं कांग्रेस सेवा दल के जिला युवा अध्यक्ष करमबीर कुंवर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर एक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा और जिसमें सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की रहेगी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गढ़वाल प्रत्याशी गणेश गोदियाल को हर एक कार्यकर्ताओं के साथ मिलना बहुत जरूरी है इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, आनंद सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, विनोद राणा, गणेश तिवारी, निर्वतमान सभासद प्रदीप धर्मवाण, रविन्द्र सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्पवान, कुब्जा धर्मवाण, चैत सेमवाल, धर्म सिंह नेगी, उदय सिंह चौहान, रणजीत रावत, प्रदीप उखियाल, महावीर नेगी कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष शर्मा लाल आर्य, सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।