उत्तराखंड में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ शुरू, 4604 स्वास्थ्य शिविरों में मुफ्त जांच और दवाएं

उत्तराखंड में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ शुरू

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को उत्तराखंड सरकार ने 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ शुरू किया है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें नि:शुल्क जांच, परामर्श और आयुष सेवाएं उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह महाकुंभ “हेल्दी इंडिया” के विजन से लोगों को जोड़ने की एक पहल है। राज्य के विभिन्न जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि शिविरों का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। सरकार का दावा है कि यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाएगा, बल्कि उत्तराखंड को हेल्थ टूरिज्म हब के रूप में भी स्थापित करेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई जनप्रतिनिधि भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

 

सीएम धामी ने स्वच्छोत्सव अभियान में स्वच्छता की ली शपथ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान ‘स्वच्छोत्सव’ में हिस्सा लिया और स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। सीएम धामी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक जनआंदोलन बन चुका है। उन्होंने सफाई सुनिश्चित करने हेतु टीमों का गठन, प्रतिदिन कूड़ा उठाने और सीसीटीवी निगरानी जैसे कदमों को स्वच्छता अभियान की सफलता के महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

दून घाटी में बादल फटने से तबाही, नदी किनारे अपने घरों को निहारते पीड़ित परिवार

Sanya Malhotra Best Films

Sanya Malhotra Best Films: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से पहले देख लीजिए , सान्या मल्होत्रा की 7 बेस्ट फिल्में