IndiGo Flight Cancellations

IndiGo Flight Cancellations : दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की 235 उड़ानें रद्द, देशभर में 400 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित

IndiGo Flight Cancellations: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की सभी 235 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे लगातार यात्रियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. एयरलाइन ने दोपहर 3 बजे तक की सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि 3 बजे के बाद फ्लाइट्स को री-शेड्यूल किया जाएगा। यात्रियों ने बताया कि उन्हें एयरलाइन के मैसेज आ रहे हैं कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है, जिससे उनके जरूरी काम और बिजनेस मीटिंग्स भी रद्द हो गई हैं। इस वजह से कई लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इंडिगो एयरलाइन देशभर में स्टाफ की कमी और तकनीकी समस्याओं से जूझ रही है। आज 4 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से 235, हैदराबाद से 92, बेंगलुरु से 102, मुंबई से 104, चेन्नई से 32, पुणे से 22, जम्मू से 11 और श्रीनगर से 10 उड़ानें रद्द की गई हैं। पिछले तीन दिन से लगातार फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं, जिससे यात्रियों में निराशा, गुस्सा और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

इंडिगो ने अपने इतिहास में सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही है। तकनीकी गड़बड़ी, खराब मौसम, पायलटों की कमी और FDTL नियमों के कारण यह परेशानी लगातार बनी हुई है। वही एयरलाइन ने एक प्रेस नोट जारी कर सफाई दी और कहा कि पिछले दो-तीन दिन में नेटवर्क और संचालन में बाधा आई है। इंडिगो ने प्रभावित ग्राहकों और उद्योग से जुड़े लोगों से क्षमा मांगी है। कंपनी की टीमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA), DGCA, BCAS, AAI और हवाई अड्डा संचालकों के सहयोग से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रही हैं।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ानों की ताजा स्थिति https://www.goindigo.in/check-flight-status.html पर अवश्य जांच लें। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी सुबह 09:02 बजे पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सलाह दी कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति जरूर चेक करें।

देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर भी हालात खराब हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर को 53 डिपार्चर और 51 अराइवल फ्लाइट्स रद्द हुईं, बेंगलुरु में 50 डिपार्चर और 52 अराइवल फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, हैदराबाद में 49 डिपार्चर और 43 अराइवल फ्लाइट्स प्रभावित रहीं। पुणे एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 16 अराइवल और 16 डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द हुईं। थिरुवनंतपुरम में 4 दिसंबर को 5 आगमन और 5 प्रस्थान उड़ानें लेट रहीं, जबकि 5 दिसंबर को 2-2 उड़ानें रद्द हुईं। कोलकाता एयरपोर्ट पर 468 उड़ानों में से 92 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं और 320 उड़ानों में देरी हुई।

इंडिगो ने बताया कि FDTL नियमों के दूसरे फेज़ को लागू करने में गलत फैसलों और प्लानिंग की कमियों के कारण बड़ी रुकावटें आई हैं। एयरलाइन का कहना है कि 8 दिसंबर से फ्लाइट्स में देरी नहीं होगी और उम्मीद है कि 10 फरवरी तक स्टेबल ऑपरेशन्स पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि आज मध्यरात्रि (11:59 बजे) तक इंडिगो की सभी 235 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। ग्राउंड टीम सभी पार्टनर्स के साथ मिलकर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरपोर्ट और एयरलाइन दोनों ने खेद व्यक्त किया है।

Read more:- IndiGo Flight Cancellations: यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, आज भी सैकड़ों उड़ानें रद्द

More From Author

Dhurandhar Film

कब होगा Dhurandhar Film का सीक्वल रिलीज, मिल गया बड़ा हिंट!

Bigg Boss 19 trophy

Bigg Boss 19 की क्रिस्टल-जड़ी ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *