उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने भीमताल ब्लॉक धारी, रामगढ़ व ओखलकांडा में जनसंपर्क अभियान चलाया, इस दौरान दान सिंह भंडारी के अपने समर्थकों में कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
दान सिंह भंडारी ने पार्टी के समर्थन के दौरान कहा कि उनकी सोच हमेशा प्रगतिशील रही है उन्होंने कहा कि पूर्व में जब वह विधायक थे तब उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम किया था, साथ ही कई ऐसे प्रस्तावों को विधानसभा में उठाया था जो जन हितेषी थे, पर सरकार बदलने के बाद उन योजनाओं पर अंकुश लग गया, जिसमें मुख्य रूप से काश्तकारों की समस्याएं, रामगढ़ ब्लॉक में कॉलेज व क्षेत्र में एक इंजिनयरिंग कॉलेज खोलने का कार्य किया जाना था।
यह भी पढ़ें- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रुद्रप्रयाग दौरे पर
दान सिंह ने कहा कि इस बार जनता को इन सब सुविधाओं से जोड़ना उनकी पहली प्रथमिकता रहेगी, दान सिंह ने रामगढ़ और ओखलकांडा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि क्षेत्र में सारी विकास सुविधाओं का भलि- भांति पूर्ण करेंगे। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही हमारी प्राथमिकता होगी।
सिमरन बिंजोला