
काशीपुर में बीते दिनों हुए जुलूस प्रकरण में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहाँ अब तक कुल 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं 9 नाबालिग बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड उधम सिंह नगर से जमानत मिल गई है। रुद्रपुर स्थित किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट शिखा भंडारी ने यह फैसला सुनाया।
नाबालिगों की ओर से मजबूत तर्क
बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान मुजीब एडवोकेट ने नाबालिगों की ओर से मजबूत तर्क रखते हुए अदालत को यह भरोसा दिलाया कि सभी बच्चे भविष्य में किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर कर ली। इस फैसले के बाद बच्चों के परिवारों में राहत की लहर है, वहीं प्रशासन अब भी घटना के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है। बताते चलें कि काशीपुर में हुए जुलूस के दौरान हुई इस घटना में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस की जांच जारी है।








