कांग्रेस का स्वास्थ्य विभाग पर घोटाले का आरोप
Uttarakhand : कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग पर चिकित्सा उपकरणों की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में नियम-कानूनों की पूरी तरह अनदेखी की गई। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि खून जांचने वाले वेन फाइंडर उपकरण की वास्तविक कीमत लगभग 50 हजार रुपये है, जबकि विभाग ने इसे पांच लाख रुपये प्रति उपकरण की दर से खरीदा, जिससे विभाग ने लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च किए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।सीटी स्कैन और कैथ लैब निर्माण पर भी सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य विभाग की भ्रष्टाचार और खराब गुणवत्ता वाली खरीद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि चीन से 60 करोड़ रुपये की सीटी स्कैन मशीन की खरीद में एक भारतीय कंपनी की सस्ती बोली को नजरअंदाज किया गया। इसके अलावा, नैनीताल के सांसद अजय भट्ट के पत्र का हवाला देते हुए माहरा ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में नौ करोड़ की लागत से बन रही कैथ लैब के निर्माण में देरी और घटिया गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई। उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी के कारण इमरजेंसी वार्ड तक टपकाव की समस्या भी सामने आई है। उन्होंने बताया कि मंडी परिषद द्वारा कराए गए इस निर्माण की गुणवत्ता पर सांसद ने भी सवाल उठाए हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने उपकरण खरीद के लिए अम्स ऋषिकेश से एनओसी ली है, जिसके कार्यप्रणाली पर भी विवाद है। यह मामला प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।कांग्रेस ने लगाया उपकरणों के जंग खा जाने का आरोप
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ में दो साल पहले घोषित अस्पतालों के लिए खरीदे गए साढ़े नौ करोड़ रुपये मूल्य के चिकित्सा उपकरण अब तक उपयोग में नहीं आए हैं और जंग खा रहे हैं। उन्होंने इस के अलावा उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और सहकारिता विभागों में भी ताबड़तोड़ तबादलों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इसकी जांच कराने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने उत्तरकाशी में एक पत्रकार की संदिग्ध मौत की भी निष्पक्ष जांच की आवाज उठाई है, जिससे सरकारी अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









