Air quality : देशभर में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी देखने को मिली। हर तरफ पटाखों के धुएं का गुब्बार देखने को मिला। बात अगर हवा की गुणवत्ता की करें तो कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में देखी गई। इस दौरान बच्चे, बूढ़े- बुजुर्गों को अनावश्यक घरों से बाहर न जाने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही लोगों से भी अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई। पटाखों से हुए धुएं के बाद लोगों में सांस संबंधी दिक्कतें ज्यादा देखने को मिली।
संतोषजनक श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
इस बीच अब लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। दरअसल दीवाली के बाद से खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता में अब थोड़ा सुधार देखने को मिला है। देहरादून में तीन जगहों पर हवा की निगरानी की जा रही है, यहां पर औसत एक्यूआई 98 (संतोषजनक श्रेणी)में रहा है। ऋषिकेश दो जगहों पर निगरानी की गई है, यहां पर औसत एक्यूआई 88 रहा है। नैनीताल में भी संतोषजनक श्रेणी में 82 एक्यूआई रहा। मध्यम श्रेणी में हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और हरिद्वार रहे हैं। हल्द्वानी में 117, काशीपुर 122, रुद्रपुर 134 और हरिद्वार 137 एक्यूआई रहा है।
सिमरन बिंजोला

