उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयसामाजिक
वायु सेना स्टेशन हवाई करतबों का साक्षी बनेगा आगरा
आगरा वायु सेना स्टेशन का आआज जांबाजों के हवाई करतबों का साक्षी बनेगा। ये आयोजन 30 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा जायेगें। बता दें कि आपदा की स्थिति में मानव जीवन को बचाने और राहत कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए आगरा के वायु सेना स्टेशन में आसियान देशों का संयुक्त अभ्यास सत्र समन्वय 2022 आयोजित हो रहा है। ।