HNN Shortsउत्तराखंडबारिशमौसम

सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले हिस्सों में हल्की वर्षा का अलर्ट

Alert of light snowfall in the mountainous areas and light rain in the lower parts from Monday उत्तराखंड में चटख धूप कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है। जबकि, सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले हिस्सों में हल्की वर्षा के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से आसमान साफ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में वृद्धि हुई है। कई शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। न्यूनतम तापमान भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। हालांकि, सुबह-शाम सर्द हवा चलने से ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण सोमवार से मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button