फिर से करीब आते अमेरिका-पाकिस्तान, भारत को सतर्क रहने की जरूरत
भारत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर से अमेरिका और पाकिस्तान खरीफ आते नजर आ रहे हैं तो वही भारत को सतर्क करने की जरूरत है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का हालिया अमेरिका दौरा द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि से बेहद अहम रहा। इसके समूचे क्षेत्र और विशेष रूप से भारत के लिए भी गहरे निहितार्थ हैं। इसे समझने के लिए मुनीर के दौरे की कड़ियां जोड़ते हैं। मुनीर का हफ्ते भर से अधिक का अमेरिकी दौरा 12 दिसंबर से शुरू हुआ।
इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उप-प्रमुख से मुलाकात की। वह चेयरमैन आफ द जाइंट चीफ्स आफ स्टाफ के चेयरमैन (वरिष्ठतम अमेरिकी जनरल) और अमेरिका की पश्चिमी कमान के मुखिया सहित कई सैन्य अधिकारियों से भी मिले। पश्चिमी कमान ही पाकिस्तान से जुड़े मामले देखती है। मुनीर अमेरिकी थिंक-टैंक्स के सदस्यों से भी मिले। संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिलने वह न्यूयार्क भी गए।