शिक्षक भर्ती में कम आरक्षण पर नाराज एप्लीकेंट्स ने किया प्रदर्शन

शिक्षक भर्ती में कम आरक्षण मिलने पर आवेदनकर्ताओं ने आज बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के निवास पर प्रदर्शन किया। आज 69 हजार अध्यापकों कि भर्ती में नियमित आरक्षण लगाने के लिए सैकड़ों शिक्षक भर्ती के आवेदनकर्ताओं ने आदोलन किया इसमें उनकी पुलिसकर्मियों से लड़ाई भी हुई।

आवेदनकर्ताओं को प्रदर्शन से हटाने आई पुलिस को भी उन्होंने पकड़ लिए जिससे पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। एप्लीकेंट्स के अनुसार इस शिक्षक भर्ती में 27 प्रतिशत कि जगह ओबीस को केवल 3.86 प्रतिशत आरक्षण दिया है व एससी वर्ग को 21 प्रतिशत कि जगह 16.6 प्रतिशत आरक्षण दिया है।

टीचर्स रिक्रूटमेंट के एप्लीकेंट्स का कहना है कि इस रिक्रूटमेंट में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 व आरक्षण नियमावली 1994 का वायलेशन करके ओबीसी को उनके कोटे की 18598 सीटों में से केवल 2637 सीट दी है।

यह भी पढ़ें-16 दिसंबर राहुल गांधी की रैली, कांग्रेसी टिकट दावेदार की अग्नि परीक्षा

29 अप्रैल को तैयार की थी घोटाले कि रिपोर्ट

एप्लीकेंट्स का कहना है कि इसी वर्ष 29 अप्रैल को इस भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने घोटला मानते हुए एक रिपोर्ट जारी कि है इसलिए उस रिपोर्ट को लागू करके राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सभी याचकों को इंसाफ मिलेगा। प्रदर्शन करने वाले एप्लीकेंट्स के भीतर नाराजगी मंत्री के सदन में यह कहने पर थी कि उन्हें आयोग कि रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई किंतु रिपोर्ट 8 माह पूर्व ही आ चुकी है।

अंजली सजवाण

 

More From Author

आईटी विभाग की रेड पर सपा ने अखिलेश ने उठाए सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे आज गोवा दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *