बहराइच: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, युवक की मौत

लखनऊ बहराइच मार्ग पर एक ढाबे के निकट ट्रक खड़ी थी। देर रात में ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर ही लखनऊ निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट से लेकर राम नगर के बीच काफी संख्या में ढाबे का संचालन होता है। यहां पर लोग रुक कर भोजन और नाश्ता करते हैं। जिससे सड़क के किनारे काफी भीड़ रहती है। गुरुवार रात को न्यू स्टार ढाबे के पास एक ट्रक खड़ी थी। ट्रक में बहराइच से लखनऊ जा रहे कार की पीछे से टक्कर हो गई।
यह भी पढ़े- पीएम मोदी आज करेंगे वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उद्घाटनहादसे में लखनऊ के आलम बाग निवासी रजत शुक्ला (35) बेटा नारायण शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामपुर माल निवासी महेंद्र बेटा रामजीवन और सुंदर यादव बेटा राम सरन यादव घायल हो गए। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाकर भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में ले लिया है।