ऋषिकेश में बड़ा हादसा, लक्ष्मण झूला के पास दीवार गिरने से मलबे की चपेट में आएं 2 लोग, तलाश जारी

ऋषिकेश : उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है, वहीं जगह- जगह बारिश कहर बनकर टूट रही है, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कहीं जगह सड़कें बंद हो गई है।

वहीं ऋषिकेश से ताजा मामला सामने आया है, जहां सुबह-सुबह लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास एक दीवार गिरने बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोग मलबे की चपेट में आ गए। वहीं आनन-फानन लोगों ने एक शख्स को बाहर निकाल लिया है, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है।

आपकों बता दें कि गुरूवार सुबह लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास साढ़े छह बजे एक दीवार गिरने से दो लोग मलबे की चपेट आ गए, हालांकि लोगों द्वारा एक शख्स को तो बाहर निकाल दिया गया है, जबकि दूसरा की तलाश अभी जारी है।

आनन-फानन में लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर घटनास्थल पर पहुंची, और राहत, बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चौरासी कुटिया के पास एक दीवार गिर गई है। जिसमें दो व्यक्ति दब गए है। रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

घटनास्थल से बताया गया की उक्त घटना में दो व्यक्ति दबे थे, जिनमे से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया है। तीसरे व्यक्ति की तलाश में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी है।

उक्त घटना में SDRF द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया गया है।

मृतक का विवरण

गजानन S/O गोपीचंद आयु 84 वर्ष
निवासी राजस्थान

More From Author

बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त निर्देश

हरिद्वार : DM ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में किया अवकाश घोषित, आदेश जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *