उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीजेपी पार्टी को यमुनोत्री विधानसभा से एक बड़ा झटका लगा है, यमुनोत्री विधानसभा के पूर्व दर्जाधारी मंत्री जगबीर भंडारी ने बीजेपी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जगबीर भंडारी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें पहले ही सामने आ रही थी, लेकिन जगबीर भंडारी साफ तौर पर इन बातों से इंकार करते रहे और आखिरकार आज जगबीर भंडारी ने देहरादून में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना
यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण व कांग्रेस प्रदेश सचिव पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत भी इस दौरान देहरादून में उपस्थित थे। पूर्व दर्जाधारी मंत्री जगबीर भंडारी नौगांव ब्लॉक के प्रमुख रह चुके है साथ ही जगबीर भंडारी ने वर्ष 2012 में यमुनोत्री विधानसभा से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रखा है।
सिमरन बिंजोला