HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरराजनीति

बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की बैठक में हुए बड़े फैसले! देखिए..

Big news: Big decisions taken in Dhami cabinet meeting! See..

Big news: Big decisions taken in Dhami cabinet meeting! See.. उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त मुख्य सचिव SS संधू ने बताया की जोशीमठ में आपदा क़ो लेकर फैसले हुए हैं गहन विचार विमर्श हुआ। लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों क़ो नहीं देना पड़ेगा पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा, बस का किराया भी नहीं देना होगा। अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल क़ानून नकल कराने वालों पर उम्र कैद तक की सजा और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा जोशीमठ क़ो लेकर फैसले 45 करोड़ क़ो सरकार ने अनुमोदित किया अब 5 जगहों पर किए गए चिन्हित जहाँ पर लोगों क़ो विस्थापित किया जाएगा पीपलकोटि, ढाक जोशीमठ आपदा वालों क़ो किराया सरकार ने 5 हजार करने का फैसला किया हैं पहले 4 हजार दें रहें थे। राहत शिविरो में अधिकतम 950 रूपए ही लें सकता हैं खाने के लिए 450 रूपए प्रति व्यक्ति दिया जाएगा। सिचाई और webkos टोह इरोजन रोकने का पहले जो काम करेगा उसे दें दिया जाएगा 1 सप्ताह के अंदर केंद्र से पैकेज की मांग का मसोदा होगा तैयार मनरेगा की दर पर लोगों क़ो मदद दी जाएगी 15 हजार रूपए पशुओ के विस्थापन के लिए दिए जाएंगे वही आहार के लिए प्रति जानवर जो बड़े हैं उन्हें 80 रूपए और छोटो के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे बिजली और पानी के बिल 6 महीने के लिए माफ़ सहकारी विभाग से अगर पैसा लोन लिया हैं तो 1 साल किशत नहीं देनी होगी बाकी बेंको क़ो लेकर केंद्र से मांग की जाएगी।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button