बड़ी ख़बर: UKSSSC की रद्द परीक्षाओं क़ो लेकर बड़ा अपडेट

Big news: Big update regarding canceled examinations of UKSSSC

उत्तराखंड में भर्तियों की रद्द परीक्षाएं मई से होंगी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने पूर्व में रद की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को कराने को हरी झंडी दे दी है। आयोग ने मध्य मई में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निणर्य लिया है।भर्ती परीक्षाओं में घपले के बाद यूकेएसएसएससी ने तीन परीक्षाओं को दिसंबर, 22 में रद कर दिया था।

रद की गई सचिवालय रक्षक के 33, स्नातक स्तरीय के 933 और वन दारोगा के 316 पदों के लिए सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। दोबारा आयोजित परीक्षाओं में पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी।

स्टेनो के नियुक्ति की सिफारिश जल्द यूकेएसएसएससी अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा है कि आयोग स्टेनो संवर्ग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी की सिफारिश आज कर सकता है। कनिष्ठ सहायकों के दस्तावेजों का सत्यापन तीन अप्रैल से शुरू होगा।

साथ ही मत्स्य निरीक्षक, कर्मशाला अनुदेशक, वाहन चालक और हेड कांस्टेबल पुलिस संचार परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। घपलों के चलते जो परीक्षाएं रद की गई थीं, उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है। सचिवालय रक्षक, वन दारोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षाएं शामिल हैं। मई से ये परीक्षाएं होंगी ।

More From Author

अतीक अहमद को लेकर कोर्ट करेगा आज फैसला , सुरक्षा के बीच होगी कोर्ट में पेशी ।

आज से शुरू G-20 सम्मेलन की पहली बैठक , होंगे कई देशों के प्रतिनिधि शामिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *