उत्तराखंड के रामनगर में आज से G-20 सम्मेलन शुरू होने जा रहा है । जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शूरू हो चूकी है । G-20 की पहली बैठक आज से शुरू है । G-20 का यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा । जिसमें 29 देशों के 56 प्रतिनिधि पहुंचेगें ।यह बैठक रामनगर के ताज रिर्जाट में आयोजित की गई है । सभी मेहमानों की स्वागत की तैयारी पुरी हो चुकी है ।पंतनगर से लेकर रामनगर तक एयरपोर्ट को भव्य तरीके से सजाया गया है ।अतिथि पंतनगर से उत्तरकर सीधे रूद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे जहां वें पहाड़ी व्यंजनों का लूप्त उठाने के बाद रामनगर के लिए रवाना होंगे ।एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।