HNN Shortsbreaking newsउत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षा

बड़ी खबर: स्कूलों में शिक्षा सुधार को लेकर मुख्य सचिव ने दिए यह निर्देश

Big news: Chief Secretary gave these instructions regarding education reform in schools मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाए जाने के लिए विभिन्न स्तरों में कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में कार्य किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलों में आवश्यकता के अनुरूप कक्षा कक्षों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, खेल मैदान और कंप्यूटर आदि भी उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से ऐसे स्कूलों को विकसित किए जाने हेतु साइट स्पेसिफिक प्लान बनाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए बजट की चिंता न की जाए। एक अच्छे प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर सचिव श्री रविनाथ रमन, अपर सचिव श्री योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button