बड़ी खबर: G-20 के लिए पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Big news: Foreign guests start arriving for G-20, warm welcome at airport

रुद्रपुर से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: जी 20 की बैठक हेतु आज दोपहर में पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों की फ्लाइट पहुंची। जिससे जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। उनके पहुंचने पर टीका लगाया गया। छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से 20 वीआइपी बसों ये विदेशी मेहमान होटल रेडिशन के लिए रवाना हुए।

जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दाे, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो सहित कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं।

More From Author

आज से शुरू G-20 सम्मेलन की पहली बैठक , होंगे कई देशों के प्रतिनिधि शामिल ।

चारधाम यात्रा के लिए CM के बड़े निर्देश, सीएम धामी ने दी बड़ी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *