ब्रेकिंग: खूफिया एजेंसियों ने दी CM धामी का सुरक्षा घेरा सख्त करने की सलाह
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इंटेलीजेंस ने सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन करने व सत्यापन के बाद ही आंगतुकों से मिलने की सलाह दी है। इस रिपोर्ट के बाद सीएम आवास, सचिवालय व मुख्यमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। सूत्रों ने ये संकेत दिए है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद इंटेलीजेंस ने रविवार को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने को भी कहा गया है। इटेलीजेंस ने द्वारा दी गई रिपोर्ट में छोटे कार्यक्रमों से बचने का भी आग्रह किया गया है।
मजबूत किया जाएगा सुरक्षा घेरा
मुख्यमंत्री के पास जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा है, पर उनकी सुरक्षा में अपेक्षाकृत उतना कड़ा पहरा नहीं देखा जाता है। अतीक हत्याकांड के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा सख्त करने की खुफिया विभाग ने सिफारिश की है। खुफिया एजेंसियों ने मुख्यमंत्री पुष्करसिहं धामी की सुरक्षा और कड़ी करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री को छोटे कार्यक्रमो से बचने की सलाह दी गई है।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धर्मांतरण कानून व यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर पहले से ही चर्चाओं में है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील न करने की खुफिया विभाग ने सलाह दी है।
सूत्रों ने बताया कि इंटेलीजेंस ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा मानकों के सख्ती से पालन को कहा गया है। सूत्रों का मानना है कि मुख्यमंत्री, कॉमन सिविल कोड, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद पर सख्ती को लेकर चर्चाओं में हैं। ऐसे में उन की सुरक्षा को लेकर कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।