Big news: Teachers working in UP from Uttarakhand who did not return till April 5 will be suspended
देहरादून- उत्तराखंड से यूपी में काम कर रहे 4 शिक्षकों शासन ने प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया है। शासन की ओर से राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ को लिखे पत्र में कहा गया है कि 5 अप्रैल तक सभी शिक्षक मूल विभाग में योगदान दें। ऐसा न करने पर संबंधित को निलंबित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल उत्तराखंड के कई शिक्षक यूपी बिहार और दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं यह मामला मीडिया में आने के बाद शासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया है शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने भी स्पष्ट किया था की प्रतिनियुक्ति के नियमों को दरकिनार कर लंबे समय से डरते शिक्षकों के युक्ति समाप्त कर दी जाएगी। अब 5 अप्रैल तक सभी शिक्षकों को मूल विभाग में आना होगा अन्यथा इन शिक्षकों को निलंबित कर विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।