Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह से शुरु हो गया है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, तो वहीं कई जगहों पर सामान्य तरीके से मतदान जारी है। इस बीच मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन जिलों में पटना, वैशाली, नालंदा, भोजपुर, मुंगेर, सारण, सीवान, बेगूसराय, लखीसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
हालाँकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 केंद्रों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि सुबह के समय मतदान में ग्रामीण इलाकों में अधिक उत्साह देखने को मिला है, जबकि शहरी क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वहीं, राजनीतिक दलों की निगाहें भी इस चरण पर टिकी हैं, क्योंकि यह चुनावी समीकरण तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। बताया जा रहा है कि शाम तक मतदान प्रतिशत में और इजाफा होने की संभावना है।
926 महिला बूथ और 107 दिव्यांगजन बूथ स्थापित किए गए
निर्वाचन आयोग लगातार मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है ताकि कहीं भी गड़बड़ी या अव्यवस्था की स्थिति न बने। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 926 महिला बूथ और 107 दिव्यांगजन बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं के लिए उन्नत सुविधाओं के साथ 320 मॉडल बूथ स्थापित किए गए हैं। पटना स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मतदाता फोन नंबर 0612-282 4001, फैक्स 0612-221 5611 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, या ceo_bihar@eci.gov.in और ceobihar@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। चुनाव के दौरान मोबाइल जमा सुविधा सहित कई मतदाता-केंद्रित पहलें भी उपलब्ध रहेंगी।
सिमरन बिंजोला
