Border 2: 23 जनवरी को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सनी देओल का कमबैक हुआ है और साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की खूब तारीफ हो रही है। वहीं, कुछ देशों में फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा, और इसकी वजह पाकिस्तान है।
‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसे भारत के अलावा कई देशों में भी रिलीज किया गया है। हालांकि, फिल्म की ‘एंटी-पाकिस्तान’ थीम के कारण इसे मिडिल ईस्ट के छह देशों में बैन कर दिया गया है। इन देशों में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। सुबह के शो में मजबूत शुरुआत के बाद फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है। सैक्निल्क के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक फिल्म ने 7.24 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली थी। रात तक ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा रात 10:30 बजे के बाद अपडेट होगा।
रनटाइम और बजट
‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम 3 घंटे 16 मिनट है, जो कि पहले भाग ‘बॉर्डर’ (1997) से ज्यादा है। इस फिल्म का बजट करीब 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सनी देओल ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस ली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही 12.5 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।
कैंसिल हुए शो
टेक्निकल दिक्कतों की वजह से कई थिएटरों में सुबह के शो कैंसिल हो गए थे। मुंबई के बोरीवली में पहले दिन का पहला शो कैंसिल हुआ क्योंकि प्रिंट्स देर से आई थीं। कुछ अन्य जगहों पर भी सिनेमाघरों ने मॉर्निंग शो कैंसिल कर दिए थे, जिससे दर्शक निराश हो गए थे। हालांकि, थिएटर ने बताया है कि शो की रीशेड्यूलिंग की जाएगी।
पहले दिन के फीडबैक
फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों से निकले दर्शकों ने ‘बॉर्डर 2’ को बहुत पसंद किया। सनी देओल को ‘शेर’, वरुण धवन को ‘अनुशासित’, दिलजीत को ‘दिल’ और अहान शेट्टी को ‘सॉलिड’ बताया गया है। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह की भी काफी तारीफ की जा रही है। फिल्म का पहले हाफ, दूसरे हाफ और क्लाइमेक्स को लेकर भी फैंस ने अच्छा रिव्यू दिया है।
डिजिटल रिलीज
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि, इसके ओटीटी रिलीज की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता और सिनेमाघरों में इसके चलने की अवधि के आधार पर यह फिल्म मार्च या अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
Read more:- Border 2: ‘फ्राइडे को पता चल जाएगा…’ ट्रोलिंग पर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी

