उत्तराखंडHNN Shortsहोम

सीएम धामी पहुंचे टपकेश्वर महादेव मंदिर, प्रदेश के लिए की कामना

बीजेपी 60 पार का नारा करेगी साकार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना की, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हमारे आराध्य देव हैं। आज भगवान की शरण में आया हूं, भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूं कि प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुए और उन्नति के पथ पर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, हम सबको सतर्क रहने के साथ- साथ कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना चाहिए, साथ ही सीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर अपनी जांच करवाएं और आवश्यकता होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें, सावधानी ही कोरोना से बचने का बड़ा उपकरण है। यह भी पढ़े –पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर दवाएं वह अन्य उपकरण अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए गए है। आम जनता को जागरूक करने के लिए एक बार फिर कोरोना नियमों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया कि भाजपा ने 5 साल के कार्यकाल के दौरान राज्य में विकास किया व जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं को शुरू किया है। जनता विकास के नाम पर भाजपा को वोट देगी और हम 60 पार का जो नारा है उसको साकार करेंगे। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button