
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम के सर्किट हाउस में सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक ली। वहीं उन्होंने बैठक में बताया कि सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति करानी चाहिए और जितनी भी समस्याएं लोगों की है, उसका तत्काल निस्तारण कार्यालय में ही किया जाए| वही पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो भी योजना है जल्दी उनको लागू किया जाएगा और उन योजनाओं का जल्द ही लोगों को लाभ मिलेगा।
वहीं उपचुनाव को लेकर कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिला और जीतने के बाद जितनी भी समस्याएं चंपावत क्षेत्र में है ,उसको पूरा करूंगा| वही केदारनाथ यात्रा को लेकर कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है,इसलिए विपक्ष चार धाम यात्रा के ऊपर केवल सवाल ही उठा रहा है क्योंकि उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है और जिस प्रकार का उत्तराखंड के अंदर भाजपा के शासनकाल में विकास हुआ है| इसे जनता भली-भांति जानती है।
यह भी पढ़े- सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
वहीं उत्तराखंड बनाने के लिए जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके सपनों का उत्तराखंड भाजपा सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है और आगे भी भाजपा सरकार सभी प्रधानमंत्री योजना पूरे उत्तराखंड में लागू करेगी और जल्द ही पूरे उत्तराखंड का विकास नई सरकार के साथ होगा।