उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी नौ जनवरी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा दौरे पर पहुंच रही थी, लेकिन राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव की अल्मोड़ा रैली को रद्द कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा द्वारा स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी की रैली रद्द होने की बात बताई गई है, कुलदीप इंदौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एआइसीसी की ओर से रैलियों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी प्रदेश सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है, कि उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, सारे इशारे कांग्रेस की सरकार बनने की ओर है, और कहा कि इसका पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए परिश्रम की ओर जाता है।
यह भी पढ़ें-देश में कोरोना केस हुए 91 हजार के पार
कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने आगे बताया कि कांग्रेस पार्टी जिस भी दावेदार को टिकट देगी उसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर पूरी ताकत चुनावी शंखनाद में लगा देंगे।
सिमरन बिंजोला