देहरादून : उत्तराखंड के शिक्षा विभाग से बड़ी अहम खबर सामने आई है। खबर है कि शिक्षा विभाग में 15 हजार पदों पर की जाएंगी भर्तियां। दरअसल शनिवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रोजगार सृजन का खाका पेश किया। इसके तहत शिक्षा विभाग आने वाले 4 साल में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां कराएगा। भर्ती में एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर सहित मिस्ट्रियल कर्मचारी के पद शामिल हैं।
जानकारी है कि वर्ष 2026–27 तक 8243 नई भर्तियां बेसिक स्तर पर की जाएगी, वही माध्यमिक स्तर पर 6882 भर्तियां की जाएंगी। आपको बता दें इस योजना के लिए सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय स्तर पर अल्प और दीर्घ अवधि की योजनाओं को लागू करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने बेसिक शिक्षा भर्ती को लेकर जारी विवाद में सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया। इस विवाद के चलते ही बेसिक शिक्षक के करीब 800 पदों पर भर्ती अटकी हुई है। साथ ही शिक्षा अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य कई मानकों में राष्ट्रीय स्तर से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छात्रों के स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति का अध्ययन करने और ड्रॉप आउट को कम करने के लिए जरूरी प्रयास करने के आदेश दिए।
साथ ही यह निर्देश भी दिए कि पीएमश्री योजना के तहत चयनित राज्य के 142 स्कूलों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए तैयारी करने और स्कूली के साथ-साथ रोजगार की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनका कहना है कि केन्द्र पोषित योजनाओं में तेजी लाई जाएगी। जो भी प्रस्ताव केन्द्र को भेजे जाने हैं, उनमें किसी भी स्थिति में विलंब न हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।