उत्तराखंडHNN Shortsराष्ट्रीय

देहरादून: नहीं चढ़ना चाहते पहाड़, जुगाड़बाजी में लगे दरोगा बाबू

आईजी गढ़वाल ने जारी किए थे आदेश

Dehradun: Do not want to climb the mountain, Inspector Babu engaged in jugaadbaazi देहरादून। लगभग छह महीने पहले आईजी ने बड़ी संख्या में गढ़वाल के अलग-अलग जिलों में तैनात दरोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे। इनमें से डेढ़ दर्जन से अधिक दरोगा और इंस्पेक्टर ऐसे थे जिन्होंने आवश्यक कारण बताते हुए तबादले पर रोक लगवा ली थी। शुक्रवार को आईजी गढ़वाल द्वारा इन सभी को एक अप्रैल से पहले रवानगी के निर्देश जारी कर दिए हैं। आईजी गढ़वाल के आदेश होते ही जुगाड़ बाजी में माहिर कुछ दरोगा एक बार फिर अपना स्थानांतरण रुकवाने के दांव पेंच में लग गए हैं जिसको लेकर महकमे में सुगबुगाहट जोरों पर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ चढ़ने के आदेश होने पर ले एक बार फिर अपना स्थानांतरण रुकवाने की कोशिशों में लगे ऐसे दरोगाओं के प्रार्थना पत्र आईजी रेंज के कार्यालय में पहुंचने लगे हैं। गौरतलब है कि 6 माह पूर्व हुए स्थानांतरण आदेश की जद में आने वाले कुछ दरोगा और इंस्पेक्टर के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद आईजी गढ़वाल कार्यालय द्वारा एक आदेश जारी कर स्थानांतरण आदेश पर रोक की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की थी। इसी के दृष्टिगत 31 मार्च तक रोके गए दरोगा के स्थानांतरण आदेश आईजी रेंज करण सिंह नगण्याल द्वारा जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button