उत्तराखंडHNN Shortsराष्ट्रीयसामाजिकस्वास्थ्य

देहरादून: विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के अवसर पर मोक्ष वाहन का लोकार्पण, टीबी उन्मूलन का आह्वान

Dehradun: Inauguration of Moksha Vahan on the occasion of World Tuberculosis Day 2023, call for eradication of TB

Dehradun: Inauguration of Moksha Vahan on the occasion of World Tuberculosis Day 2023, call for eradication of TB देहरादून: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शनिवार को आरडीटी आॅडिटोरियम में शनिवार को विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के अवसर पर मोक्ष वाहन का लोकार्पण किया। सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया कार्यक्रम मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा एवं माननीय विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास ने विशिष्टि अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भारत को दो वर्ष के भीतर टीवी से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वाहन किया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है, व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से इसके लिए आगे बढकर भारत को टीबी मुक्त करने में सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सहित समस्त भारत को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाना है इसके लिए सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा निक्षय मित्र के रूप में सम्मिलित होकर हम इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे सकते है। इस अवसर पर माननीय मेयर सुनील उनियाल गमा एवं विधायक ने भी सम्बोधन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी मनोज वर्मा सहित स्वाथ्य विभाग की टीम स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button