देहरादून: MLA हॉस्टल के पास दिखी जंगली बिल्ली, लोगों ने समझा तेंदुआ
देहरादून : राजधानी के बाहरी और जंगल से सटे इलाकों में गुलदार आतंक क़ा पर्याय बना हुआ है। इस बीच, शनिवार को रेसकोर्स में एक घर के बाहर सीसीटीवी कैमरों में गुलदार जैसा वन्यजीव दिखने के बाद लोग डर गए। वन विभाग की टीम ने वहां गुलदार को तलाशा। जांच के बाद दावा किया गया कि जिसे लोग गुलदार समझ रहे हैं, वो असल में जंगली बिल्ली है।
प्रगतिनगर रेसकोर्स में ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल के पास पूर्व पार्षद गणेश डंगवाल का घर है। शनिवार को जब घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो वहां गुलदार जैसा जीव घूमता नजर आया।
पूर्व पार्षद के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हो गई वायरल
इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू लीडर जितेंद्र बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। वन विभाग की टीम ने आसपास गश्त की, गुलदार का पता नहीं चला। बिष्ट ने दावा किया कि फुटेज स्पष्ट नहीं था, बारीकी से जांच करने पर पता चला कि वह गुलदार नहीं, रा बल्कि जंगली बिल्ली थी। हालांकि, इसका वीडियो वायरल हो चुका था। लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे थे।