DELHI NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूटान दौरे से लौटते ही सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की, और उनका हालचाल जाना। पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, और डॉक्टरों से इलाज की विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और हर संभव चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
गौरतलब है कि सोमवार शाम को राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत, और कई लोग घायल हुए थे, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों का फॉरेंसिक परीक्षण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि, ‘इस साजिश के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, दो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
सिमरन बिंजोला

