Delhi Student Suicide

Delhi Student Suicide: 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

Delhi Student Suicide:  के केंद्रीय इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सेंट कोलंबस स्कूल (अशोका प्लेस) के एक 16 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र शौर्य ने 18 नवंबर 2025 (मंगलवार) को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से कूदकर अपनी जान दे दी। दोपहर करीब 2:34 बजे हुई इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। छात्र के बैग से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्र ने स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Delhi Student Suicide

सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि, ‘स्कूल वालों ने इतना बोला कि मुझे यह करना पड़ा… स्कूल की टीचर है ही ऐसी, क्या बोलूं…’साथ ही नोट में छात्र ने अपने घर वालों से माफी भी मांगी। उसने लिखा, ‘मेरे पेरेंट्स ने बहुत कुछ किया… मुझे माफ कर देना… मैं उन्हें कुछ नहीं दे पाया। अगर किसी को जरूरत हो तो मेरे अंग दान कर देना।’

इस नोट और इस घटना के बाद छात्र के परिवार ने स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके अलावा, स्कूल के बाहर शौर्य को इंसाफ दिलवाने के लिए कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन भी किए गए। आज गोल मार्केट स्थित स्कूल के बाहर परिजन और कई अभिभावकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और मृतक शौर्य को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Read more:- Saharanpur Teacher News: फुटबॉल लगने पर टीचर माँ ने सातवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

More From Author

Saharanpur Teacher News

Saharanpur Teacher News: फुटबॉल लगने पर टीचर माँ ने सातवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

Bihar CM Oath

Bihar CM Oath: PM Modi ने गमछा लहरा कर CM Nitish Kumar को दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *