Delhi Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है, जिससे दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच रही है, जिसके कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली में शीतलहर की चेतावनी के बीच न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा और सहारनपुर जैसे शहरों में भी गलन भरी सर्दी के साथ कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिल पा रही है।
मौसम में इस बड़े बदलाव की मुख्य वजह सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ है, जिसके चलते पिछले 24 घंटों में दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई है। दिल्ली में 28 जनवरी को हुई बारिश के कारण दिन के तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट आई, जिससे दिनभर सूरज नहीं निकला और ठंडी हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी। हालांकि, इस बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में कुछ सुधार हुआ है और यह घटकर 255 पर आ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 और 30 जनवरी को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय मध्यम कोहरा बना रहेगा।
आने वाले दिनों में सर्दी का यह सितम और भी बढ़ सकता है क्योंकि 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, महीने के अंत में तेज हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए 1 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे रात और सुबह की ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान सावधानी से वाहन चलाएं और मौसम के इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
Read more:-Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओले, ठंड बढ़ी

