Diwali 2025 Hairstyles : दिवाली का त्योहार सिर्फ सजावट और मिठाइयों का नहीं, बल्कि खुद को सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाने का भी मौका होता है। इस दिन महिलाएं सज-धज कर नए कपड़े पहनती हैं, मगर हेयरस्टाइल अच्छा न हो तो आपका लुक फीका पड़ सकता है। इस दिन चाहे आपके बाल छोटे हों या लंबे, अगर हेयरस्टाइल सही हो, तो लुक पूरी तरह बदल सकता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे ट्रेंडी और आसान हेयरस्टाइल जो इस दिवाली आपके लुक में चार चांद लगाएंगे।
-
लो बन विद गजरा
अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो लो बन के चारों ओर गजरा लगाएं। यह लुक क्लासिक और एलीगेंट लगता है। चाहें तो ताजे फूल या आर्टिफिशियल गजरा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
-
सॉफ्ट कर्ल्स विद सेंटर पार्टिंग
अगर खुले बाल पसंद हैं, तो हल्के कर्ल्स बनाएं। सेंटर से मांग निकालें और बालों के एंड्स पर शाइन स्प्रे लगाएं। ये लुक वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर शानदार लगता है।
-
ब्रेडेड क्राउन
दो चोटी बनाएं और सिर के चारों ओर क्रॉस करके पिन करें। इसमें छोटे फूल या स्टाइलिश हेयरपिन लगाकर क्यूट और यूनिक लुक आएगा। ये हेयरस्टाइल छोटे बालों के लिए भी परफेक्ट है।
-
साइड-स्वेप्ट वेव्स
इस हेयरस्टाइल में बालों को एक साइड लें, हल्के वेव्स बनाएं और स्टेटमेंट हेयरपिन लगाएं। यह हेयरस्टाइल जल्दी बन जाएगा है और साड़ी या गाउन दोनों पर जमेगा।
-
हाई पोनीटेल विद ट्विस्ट
अगर आप शरारा, गाउन या स्टाइलिश सूट पहन रही हैं, तो हाई पोनीटेल ट्राय करें। रबर छुपाने के लिए बाल की एक पतली लट से उसे लपेटें और नीचे हल्के कर्ल्स बनाएं।

Read more:-
Diwali 2025 OTT releases: इस दीवाली वीकेंड ये धांसू फिल्में देंगी आपको एंटरटेनमेंट का डोज