डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे हुई अलग-अलग 02 चोरी की घटनाओ मे शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये 05 मोबाईल फोन व नगदी की शत-प्रतिशत बरामदगी कर 20 घन्टे की अल्पावधि मे दोनो घटनाओ का अनावरण किया
घटना 01-दिनांक 06.09.2023 को थाना डोईवाला पर दलजीत सिह S/O स्व0 निर्मल सिह चांदमारी डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 05-09-2023 की रात्रि मे अज्ञात चोर द्वारा वादी के किरायेदारों के चार मोबाइल फोन क्रमश:1- M0N0- 9792874857- ACE-COM –Keyped 2- M0 N0- -9076538121 –oppo-com –Smart 3-M0 N0 -7068245327 –TECNO SPARK-COM Smart Phone 4-M0 N0- 7455821436- Realme-Com- Smart को चोरी कर लिये गये है । प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-268/2023 धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना 02- दिनांक 06.09.2023 को थाना डोईवाला पर शाहरूख S/0 कमेशुद्दीन पता –कुडकावाला कुआं थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05-09-2023 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से नोकिया कम्पनी का किपैड मोबाइल फोन माँडल न0 1200 व लगभग 1250/रू चोरी कर लिये गये है । प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-269/2023 धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे * दलीप सिंह कुवँर (पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून)* द्वारा पँजीकृत अभियोगो मे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये मोबाईल/नगदी की बरामदगी हेतू आवश्यक किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे *पुलिस अधीक्षक ग्रमीण* एवं *क्षेत्राधिकारी डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।
गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज *दिनांक 07.09.2023 को वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की प्रभावी चैकिंग के दौरान चैकिंग *केशवपुरी बस्ती सौंग नदी के पास से अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोंदा* उपरोक्त को उक्त दोनो घटनाओ मे चोरी गये 05 मोबाईल फोन व 1250/-रू0 नगद तथा घटना मे प्रयुक्त स्पलैन्डर मो0सा0 बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार कर अपेक्षानुरूप घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि अभि0 केशवपुरी डोईवाला का निवासी है अभियुक्त द्वारा उक्त दोनो घटनाओ मे मोबाईल फोन व नगदी चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि मैं दिनांक 5.9.2023 की रात में अपनी मोटरसाइकिल UK07BW2824 से लगभग 12:00 बजे रात्रि में घर से चोरी करने निकला था, उसके पश्चात चांदमारी में मैंने एक घर का दरवाजा खोलकर रात्रि में लगभग एक बजे घर के अंदर गया था जहां अंदर कुछ लोग सो रहे थे। मोबाइल फोन चार्जिंग में लगे हुए थे मैंने चुपके से उनके कमरे से चार मोबाइल फोन चोरी किए थे उसके पश्चात मैं वहां से कुडकावाला गया था, कुडकावाला में भी मैं रात में लगभग दो- तीन बजे घर के एक कमरे के अंदर गया था, जहां से मैंने 1200-1300 रूपये के लगभग पैसे एवं एक नोकिया का फोन चोरी किया था। अभियुक्त नशे करने का आदि है तथा नशा करने हेतु मादक पदार्थ प्राप्ति हेतु मौके का फायदा उठाकर इस प्रकार की चोरियो को अंजाम देता है।
उक्त दोनो मुकदमो से सम्बन्धित चोरी हुए 05 मोबाईल फोन व 1250/- नगद तथा घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 बरामद एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411/457 भादवि की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोंदा पुत्र गणेशी निवासी केशवपुरी बस्ती (पानी के डाम के पास) कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
अभियुक्त का थाना डोईवाला पर आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-268/23 धारा 380/457/411 भादवि
2- मु0अ0स0-269/23 धारा 380/457/411 भादवि
3-मु0अ0स0-104/23 धारा 380/411 भादवि
4- मु0अ0स0-90/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
5- मु0अ0स0-17/21 धारा 380/457/411 भादवि
6- मु0अ0स0-139/21 धारा 380/411 भादवि
7-चा0रि0सं0-02/23 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
विवरण बरामदगी
1- M0N0- 9792874857- ACE-COM –Keyped
2- 2- M0 N0- -9076538121 –oppo-com –Smart
3- M0 N0 -7068245327 –TECNO SPARK-COM Smart Phone
4- M0 N0- 7455821436- Realme-Com- Smart
5- किपैड मोबाइल फोन माँडल न0 1200
6- नगद 1250/रू
7- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलैन्डर नं0-UK07BW2824
पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला
01- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र चौहान
02- उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमांई
03- ASI मनीष पवांर
04- हे0का0 सुधीर सैनी
05- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
06- कानि0 सतीश कुमार
07- कानि0 हँसराज
08- कानि0 सुरेन्द्र रावत