उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में रोड़ शो और रैलियों पर पांबदी जारी होगी या फिर छूट मिलेगी इस पर चुनाव आयोग आज फैसला लेगा सभी चुनावी राज्यों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि रैलियों पर प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा आठ जनवरी को चुनाव की घोषणा के बाद ही आयोग ने 15 जनवरी तक चुनाव रैलियों पर रोक लगा दी थी।
पंजाब की पूर्व सत्ताधारी पार्टी ने राज्य में छोटी प्रचार सभाओं के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है शिअद ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में दावा किया कि प्रतिबंध से सभी दलों के उम्मीदवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओँ तक डिजिटल प्रचार के माध्यम से पहुंच पाना संभव नहीं है क्योंकि राज्य में कई पिछड़े क्षेत्र हैं जहां इंटरनेट ठीक से काम नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- आप पार्टी के प्रत्याशी बोले, दिल्ली जैसा होगा उत्तराखंड में विकास
आयोग ने 16 सूत्री दिशानिर्देश भी किए थे जारी
निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंधों के साथ 16 सूत्री दिशानिर्देश भी जारी किए थे उसने सार्वजनिक जगह पर नुक्कड़ सभा करने पर प्रतिबंध लगाए हैं हालांकि सीमित संख्या में लोगों के घर घर जाकर प्रचार करने की अनुमति भी दी गई है आयोग द्वारा चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर भी रोक लगाई गई है।
आरती राणा