आज तमिलनाडु के नीलगिरी में भारतीय सेना का हैलीकॉप्टर लगभग 12:30 पर क्रैश हुआ था। जिसमें विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे, इसमें 14 लोग शामिल थे। स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के दौरान जनरल विपिन रावत का भी निधन हो गया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में भेजेगी संकल्प पत्र
हैलीकॉप्टर हादसे के शिकार हुए घायल लोगों स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल हुए 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, साथ ही डीएनए जांच से शवों की पहचान की जाएगी। जनरल विपिन रावत की धर्मपत्नी भी इस हादसे का शिकार हो गई है।