उत्तर प्रदेश : नवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में शक्ति उपासना करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के शुभ अवसर को शुभारंभ पर गोरखपुर को 16 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में सीएम योगी 0.16 करोड़ रुपये की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय सभागार का लोकार्पण करेंगे।
ग्रामीण इलाकों में इस स्टेडियम की सुविधा से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जो कि सीएम योगी के गुरू रहे थे वह चार बार गोरखपुर के सांसद और पांच बार तत्कालीन मानीराम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे। जिस कारण जंगल कौड़िया से सीएम योगी को गहरा लगाव है। इस से पहले पिछली नवरात्रियों में उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया था। सोमवार को लोकार्पण समारोह 11 बजे महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम में होगा।