HNN Shortsउत्तराखंड

खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कर रही लगातार कार्य-रेखा आर्या

खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कर रही लगातार कार्य-रेखा आर्या युवाओं में छिपी हैं असीम संभावनाएं, ज़रूरत है उनके खेल को निखारने की – रेखा आर्या खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया उत्तराखंड प्रीमियर लीग-2023 के फाइनल मुकाबले में प्रतिभाग, खिलाड़ियों को किया सम्मानित देहरादून: शुक्रवार प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची जहां पर उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट” के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रतिभाग किया।खेल मंत्री ने इस दौरान समस्त खिलाड़ियो की हौसला अफजाई की साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सीएयू द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग- 2023 का आयोजन वाकई काबिले तारीफ है।क्रिकेट टूर्नामेंट के ऐसे आयोजनों से हमारे राज्य के खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का अवसर प्रदान होता है। साथ ही आईपीएल में खेलकर आये खिलाड़ियों के साथ यहां के खिलाड़ियो को खेलने का मौका मिल रहा है निश्चित ही उनके साथ रहने से वह काफी कुछ सीखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए खेल में असीम संभावनाएं छिपी है,जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपनी मंजिल बनाने की। उन्होंने कहा हमारे राज्य कि ग्रामीण अंचल में बहुत सी प्रतिभाएं हैं, आवश्यकता सिर्फ उनके खेल को तलाशने और तराशने की है। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है।खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना शुरू की है ।इस योजना के जरिये हमारे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियो को अपने खेल को सुधारने के साथ ही अपनी खेल के आवश्यक सामग्री को लेने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य में अगले वर्ष 38 वे राष्ट्रीय खेलो का आयोजन होना है जिसके लिए अभी से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।साथ ही कहा कि जल्द ही हम स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड,4 प्रतिशत का खेल कोटा आरक्षण की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं जिसका कि लाभ आने वाले समय मे हमारे खिलाड़ियो को मिलेगा। बता दे कि उत्तराखंड में पहली बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत 22 जून 2023 से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई जिसका की आज समापन हुआ। फाइनल मुकाबला टिहरी टाइटंस और पिथौरागढ़ चैंप्स के बीच खेला गया।जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पिथौरागढ़ चैंप्स ने आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए । वही जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी टाइटंस ने 4 विकेट खोकर 139 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम(एशिया पेसिफिक) के सीईओ श्री शरद मेहरा, संरक्षक सीएयू पीसी वर्मा, सीएयू सचिव महिम वर्मा,अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला , उपाध्यक्ष नीरज भंडारी सहित अधिकारी,कर्मचारी,दर्शकगण और स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button