Flipkart और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों के दबदबे को चुनौती देने के लिए सरकार ने एक नई तरह की ई-दुकान ONDC खोली है। अब सरकार ने एक नई तरह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, पायलट बेसिस पर शुरू की गई इस योजना को धीरे-धीरे सरकार देशभर में लागू करेगी।
देश के ई-कॉमर्स बाजार में अभी Flipkart और Amazon का दबदबा है। सरकार ने जो नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाया है, वो एक ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) है, ये बिलकुल डिजिटल पेमेंट के लिए तैयार किए गए UPI टाइप प्रोटोकॉल की तरह है, अभी इसे 5 शहरों में पायलट बेसिस पर शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें-ऊर्जा निगम ने सोलह करोड़ की बिजली खरीदी
इस बारे में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘ यूपीआई के बाद, वाणिज्य क्षेत्र के लोकतांत्रिकरण का एक और गेम चेंजर आईडिया है ONDC, ये मंच ग्राहकों को सेलर और लॉजिस्टिक प्रोवाइडर्स चुनने की आजादी देगा, तो चॉइस, सुविधा और पारदर्शिता की नई दुनिया के लिए तैयार हो जाइए’।
तानिया चंचल