होमउत्तरप्रदेशराजनीति

गुलाबी देवी को फिर मिला पार्टी से टिकट भाजपाई कर रहे विरोध

मंडल के 160 पदाधिकारियों का इस्तीफे का दावा

योगी सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री को फिर से भाजपा के द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किए  जाने के बाद पार्टी के ही कार्यकर्ताओँ में भारी असंतोष है विधानसभा क्षेत्र के नगर बहजोई मे बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफे सौंप कर विरोध जताया है इतना ही नहीं एक दिन पूर्व पुतला फूंक कर भी नारेबाजी की जा चुकी है इस विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्षों ने बड़े स्तर कार्यकर्ताओं के त्यागपत्र का जिक्र किया है। विधानसभा क्षेत्र चन्दौसी के अंतर्गत नगर बहजोई मे आज भारतीय जनता पार्टी के अलग अलग मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार के आवास पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने अपने पैड पर इस्तीफा लिख कर दिया और पार्टी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी पर एतराज जताया इसके अलावा नरौली के मंडल अध्यक्ष सुखवीर पाल के द्वारा विधानसभा चन्दौसी में वर्तमान विधायक को प्रत्याशी बनाकर बड़ी भूल की गई है जो कि कार्यकर्ताओँ और जनता के हित में नहीं है। जिससे पार्टी को नुकसान होगा। यह भी पढ़ें-पूर्व मंत्री हरक सिंह समेत अन्य विधायक भी कांग्रेस में हो सकते शामिल उन्होने कहा कि मंडल के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी ने मंत्री और उनके पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें लोगों की जमीन हड़पने से लेकर थाने और निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे का भी जिक्र किया गया है इस मंडल में करीब 160 पदाधिकारियों के इस्तीफे होने का दावा किया है जिसमें मुख्य तौर पर रामपाल सिंह, ओमगोपाल सिहं, चंद्रवीर, लोकेंद्र सिहं, हीरा देवी, सचिन राघव, सौरभ कठेरिया, अजीत सिहं, हैं। बहजोई देहात मंडल अध्यक्ष राजू राणा ने बताया है कि उनके मंडल से करीब 120 पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से इस्तीफा दिया है टिकट पर भी एतराज जताया है। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button